बलौदा बाजार
परिवेश तिवारी को मिली भाटापारा की जिम्मेदारी
03-Jul-2024 2:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 जुलाई। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेते विभागीय कार्य में दक्ष थानेदारों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 5 निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार,पांच निरीक्षकों का तबादला हुआ है। जिसमें निरीक्षक योगिता खापर्डे भाटापारा शहर से सिमगा थाना, कसडोल से निरीक्षक परिवेश तिवारी को भाटापारा शहर, निरीक्षक रितेश मिश्रा भाटापारा यातायात से कसडोल थाना प्रभारी, निरीक्षक गोपाल धुव सिमगा थाना से प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा, निरीक्षक प्रणाली वैघ रक्षित केंद्र से सायबर सेल प्रभारी में पदस्थ किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


