बलौदा बाजार

अवैध शराब बिक्री, 2 कोचिया गिरफ्तार
02-Jul-2024 2:44 PM
अवैध शराब बिक्री, 2 कोचिया गिरफ्तार

भाटापारा, 2 जुलाई। भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुढीपार एवं ग्राम कड़ार में अपने मकान में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 2 शराब कोचिया के कब्जे से 30 - 30  पौवा देशी मसाला कुल 10.800  शराब बल्क लीटर किमती 6600 रुपये का जब्त कर आरोपियों सागर ध्रुव (18), दिलीप बँधे (38) के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण  में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपियों को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट