बलौदा बाजार
पार्षद ने वार्ड में कराया बोर
29-Jun-2024 3:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जून। लगातार भीषण गर्मी जहां इस वर्ष पड़ी वहीं
भाटापारा के सभी वार्डों में लगभग गर्मी के चलते पीने के पानी की
समस्या लगातार बनी रही। भाटापारा के शंकर वार्ड टॉकीज लाइन में
पिछले 15 वर्षों से पीने के पानी की समस्या के चलते लगातार बोर
की आवश्यकता पड़ रही थी, जिसकी मांग वार्ड वासी लगातार कर रहे
थे, जो मंगलवार को भाटापारा शंकर वार्ड के सक्रिय पार्षद आशीष
पुरोहित ने लगातार नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों से
लगातार मांग करते हुए अत्यंत संघर्षों के बाद अपने पार्षद निधि से
स्वीकृति कराकर बोर खनन कराया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


