बलौदा बाजार
9 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी जब्त
24-May-2024 9:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 24 मई। सट्टा-पट्टी लिखने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 22 मई को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम नेे विशेष अभियान चलाकर 9 सटोरियों को पकड़ा। सटोरियों से पेन, कार्बन, सट्टा पट्टी, मोबाइल 6 नग एवं नगदी रकम 57,725 सहित कुल 1,03,225 का मशरूका जब्त किया गया है। आरोपी उत्तरा कुमार बलौदाबाजार, दुलारू निषाद रसेडी, लेमन प्रसाद बलौदाबाजार, पवन टण्डन भैंसापसरा बलौदाबाजार, ईतवारी राम जांगड़े खम्हरिया, राजू ध्रुव लटुवा, खेलचंद यादव मोहतरा, बालकिशन धृतलहरे बलौदाबाजार, राजू साहू संजय कालोनी बलौदाबाजार को हिरासत में लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


