बलौदा बाजार
गिरौधपुरी धाम के पदयात्रियों का श्रीफल देकर किया स्वागत
02-Feb-2024 2:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 फरवरी। गुरु घासीदास बाबा की तपोभूमि गिरौधपुरी धाम के लिए पदयात्रा प्रस्थान किया गया।
जिला मुंगेली सतनाम भवन मुखिया डोमन सोनवानी, ग्राम बुदेली पथरिया सरगांव नारायणपुर से होते हुए मिनीमाता प्रांगण में स्वागत पुष्प हार के साथ श्रीफल से किया गया। स्वागत डॉ.मोहन बांधे, देवनारायण बांधे,फलित भारती, नानकराम लहरे, राजकुमार लहरे, तेजराम कोसले, मुकेश चतुर्वेदी, संजय बघेल, चोवाराम डहरिया, नरेश सोनवानी, लोकेश टंडन, बसंती डहरिया,कृष्ण टंडन आदि बाबा को श्रद्धालु श्रद्धाभक्ति से बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए घर से निकल पड़े।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


