बलौदा बाजार
पेंशनर्स संघ धार्मिक यात्रा पर
27-Dec-2023 7:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 27 दिसंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने अपने सौजन्य से खुशी बांटने के सामाजिक लक्ष्य के तहत विगत तीन वर्षों से पेंशनरों को कभी मथुरा वृन्दावन, चतुरगढ़, रतनपुर आदि की यात्रा करवा चुके है। इसी क्रम में 26 दिसंबर को भाटापारा के 53 साथियों के साथ रामायण महोत्सव नेपाल में भाग लेने यात्रा में विधायक इंद्र साव ने श्री फल फोडक़र सुखद यात्रा की कामनाओं के साथ बिदाई की। सात दिवसीय इस यात्रा में बोधगया, गोरखपुर बनारस, अयोध्या मैहर होते रतनपुर से भाटापारा 2 जनवरी 2024 को वापसी होगी। पेंशनरों के प्रति इतना सम्मान एवं समर्पित भाव सभी वर्गों ने सराहनीय कदम बताया है। उपरोक्त जानकारी संगठन सचिव यूआर साहू ने दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


