बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 सितंबर। किरवई बाजार में दही लूट युवा समिति के तत्वाधान में 8बरसो से प्रतिवर्ष दही हांडी मटका फोड़ का कार्यक्रम एवं मूर्ति स्थापना रखा गया है, गली भ्रमण किया गया जिसमें कांग्रेस भाजपा जोगी पार्टी के सभी प्रमुख बड़े नेता पहुंचे हुए थे।
सर्वप्रथम भाटापारा निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस रामविलास साहू,जनता कांग्रेस जोगी पार्टी जीतू बंजारे एवं भाजपा के भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, हिरेंद्रे कोसले, कमलेश साहू, अध्यक्ष हनुमत निषाद उपाध्यक्ष इंदरमन साहू,पूर्व अध्यक्ष मुरली साहू, सचिव नोहर साहू, टिकेश,मंसाराम ,पंडित प्रकाश शर्मा, डोमार हेमंत विक्की विक्की मानिकपुर प्रहलाद मिश्रा सहित 75 सदस्यों के इस समूह में बड़ा ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।


