बलौदा बाजार

शिक्षक की सम्मान विदाई
05-Aug-2023 8:27 PM
शिक्षक की सम्मान विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 5 अगस्त। विकास खंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरसा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गिरसा में पदस्थ शिक्षक काशीराम आदित्य का 31 जुलाई को विदाई कार्यक्रम रखा गया।

विदाई समारोह में स्कूलों से आए शिक्षकों ने काशीराम आदित्य का विदाई श्रीफल ,शाल भेंट कर दिया गया। इस विदाई कार्यक्रम के दौरान काशीराम आदित्य ले उपस्थित शिक्षकों को अपने स्कूल पदस्थापना से लेकर आज तक कि जिसमें बच्चों की शिक्षा तथा समस्त स्टाफ से किस प्रकार से सहयोग लेकर सहयोग से स्कूल का संचालन इतने वर्षों तक किया अनुभव को शिक्षकों के सामने रखा तथा कुछ ऐसे पल भी बातों को बताया और अभी स्थापना के समय के पलों को याद किया कि पूर्व में कैसे स्कूल का संचालन किया, जिसमें स्कूल के बच्चे पहुंचे पूर्व के समय में स्कूल में दर्ज संख्या कम रहा करता था जिससे गांव में लोगों को संपर्क कर अपने बच्चों को स्कूल भेजने की बात रखा बालकों ने बच्चों की भविष्य को समझते हुए बच्चों को स्कूल भेजना प्रारंभ किया धीरे-धीरे स्कूलों की संख्या बढऩे लगी।

इस तरह अपने स्कूल में बिताए हुए नमो को उपस्थित शिक्षकों को बताया और कहा कि सन 1981 में पदस्थापना और 31 जुलाई को रिटायरमेंट हुआ विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षकों ने गुलाल तिलक लगाकर श्रीफल सप्रेम भेंट देकर विदाई दिया, जहां बीआरसीसी रात्रि ने इस विदाई समारोह पर काशीराम आदित्य सर को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

विदाई समारोह में गोरेलाल सहाय, शिक्षिका कल्पना देवांगन, टी,डी चौहान,  टी.पी भारद्वाज,वहीं अपने निवास पहुंचेत ही ममता काशी आदित्य ने आरती उतार कर स्वागत अभिनंदन किया और परिवार के सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। मुरारी लाल आदित्य देवेश आदित्य सरला आदित्य मनीषा आदित्य दिव्या हेमन्त आदित्य संध्या, मुकेश, आदित्य आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट