बलौदा बाजार
शिवानी की नेट परीक्षा में गौरवपूर्ण उपलब्धि
29-Jul-2023 7:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जुलाई। नेट परीक्षा में भाटापारा की शिवानी भारती द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जहां प्रथम पेपर में 98 पर्सेंटाईल हासिल किया गया वहीं द्वितीय परीक्षा मे 97 पर्सेंटाईल हासिल कर गौरवपूर्ण मुकाम प्राप्त किया गया।
नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अंचल में साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर बल्देव सिंह जी भारती की नातिन एवं स्व दुष्यंत भारती तथा प्रभा भारती की सुपुत्री की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर परिजनों सहित नगर मे हर्ष का माहौल है, और एकादशी व्रत महिला समूह सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा बिटिया की सफलता पर आशीषमय बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


