बलौदा बाजार

कांग्रेसियों ने पीएम का किया पुतला दहन
15-May-2023 10:24 PM
कांग्रेसियों ने पीएम का किया पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 मई। भाटापारा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

हितेंद्र ने कहा  केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी की बढ़ती लोकप्रियता को देख खबरा चुके है  15 साल छत्तीसगढ़ में लूट खसोट मचाने वाले भाजपा के शासन काल मे पनामा घोटाला,बैंक घोटाला,धान घोटाला,परिवहन घोटाला जमीन घोटाले,आँख फोड़वा कांड ,गर्भाशय कांड,की कभी जाच व कार्यवाही के लिए ईडी नही आई ।

20 हजार करोड़ लेकर भागने वाले ललित चौकसी,नीरव मोदी,10हजार करोड़ रुपये विजय माल्या,3हजार करोड़ रुपये ललित मोदी,6हजार करोड़ रुपये नीतिन संदेश राव के गबन पर कार्यवाही की बजाए मित्रता निभाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को निशाना बनाने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ की जनता विकास पर मुहर लगा के जनता को भुखमरी, बेरोजगारी,महंगाई, भ्रष्टाचार, सरकारी एंजेंसियो का दुरुपयोग करने वाली भाजपा को करारा जवाब देगी छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है।

जहाँ किसान समृद्ध और खुशहाल है छात्र को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से अच्छी शिक्षा, गोबर खरीदी,गौ मूत्र खरीदी,नरवा गरवा घुरवा बड़ी,बेरोजगारी भत्ता,जैसे विभिन्न जन कल्याण कारी कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है जिसे जनता भली भांति देख रही है और यही भारतीय जनता पार्टी को हजम नही हो रहा है।

इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राम विलास साहू,निगम मण्डल आयोग के सदस्य सतीष अग्रवाल,प्रदेश कांग्रेस सचिव सीमा वर्मा,विधायक प्रत्याशी रहे सुनील महेश्वरी कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,निगम मण्डल सदस्य आलोक मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु,प्रतिनिधि अरुण ,यदु,वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश यदु,प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग इंद्र साव,जिला अध्यक्ष गौरी भृगु,पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित बंटी शर्मा आदि सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट