बलौदा बाजार
गुर्रा का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित
26-Apr-2023 7:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 26 अप्रैल। शा.उ.मा.विद्यालय गुर्रा वि.ख भाटापारा का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष चन्द्रकांत साहू व पूर्व सरपंच हृदय सिंह ध्रव व विद्यालय के प्राचार्य आर.पी.बाँधे सर एवं समस्त विद्यालय के स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।
कक्षा नवमीं का परीक्षाफल प्रविष्ट 66.9 फीसदी रहा जिसमें प्रथम स्थान पर धनेश्वरी 80.30 फीसदी व द्वितीय स्थान पर विवेक ध्रुव 79.8 फीसदी पर रहे। कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर प्रियंका रजक 78.2फीसदी द्वितीय स्थान पर ज्योति व पुष्पेंद्र पाल 78 फीसदी (विज्ञान संकाय) से रहे। प्राचार्य आर.पी.बाँधे के द्वारा सभी बच्चों को बधाइयों व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे