बलौदा बाजार
अवैध रूप से शराब बिक्री, 11 गिरफ्तार
15-Apr-2023 2:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 अप्रैल। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ हेतु ताबड़तोड़ अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से 50,000 कीमत मूल्य का लगभग 100 लीटर हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब, देशी प्लेन एवं मशाला शराब जब्त किया गया।
आरोपियों में ईश्वर प्रसाद पिता देवप्रसाद वर्मा उम्र (32), अमर सिंह ऊर्फ अमरू निषाद (51), कामदेव उर्फ संजू जायसवाल(28), नारद गोयल (58), करन ऊर्फ बिट्टू टण्डन (21), मोनू ठाकुर (19), तुलसी राम घृतलहरे(39), सोनबाई जोशी (50), सीताबाई चेलक (59), रोहित अढोलिया(32) व सोमबाई नायक (30) शामिल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे