बलौदा बाजार
चोरी का खुलासा, 6 गिरफ्तार
25-Feb-2023 5:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 फरवरी। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत घटित सिलसिलेवार चोरी की विभिन्न घटनाओं का किया गया खुलासा। चोरी का माल खपाने के लिए ग्राहकों के तलाश में हमेशा रहते थे चोर तथा टाटा-एस छोटा हाथी गाड़ी में करते थे चोरी के माल की ढुलाई। आरोपियों से 5 मोटर सायकल, 2 सबमर्सिबल पंप, केबल वायर, म्युसिक सिस्टम, 4 सिलिंग पंखा, सिलाई मशीन बरामद किया गया। चोरी में इस्तेमाल एक टाटा एस छोटा हाथी भी जब्त किया गया। आरोपियों से कुल 4,58,500 की सम्पत्ति जब्त की गई।
आरोपियों में अनिल निर्मलकर (20), कमलनयल महिलेश्वर (19), आजम खान (30), विक्की लहरे (18), प्रेम साहू (19) व रिंकु जायसवाल (19) है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे