बलौदा बाजार

14 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
21-Jan-2023 8:29 PM
14 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 जनवरी। सिंगापुर में माँ मावली के प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा 14 जोडिय़ों का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ, जिसमें महिला  बाल विकास विभाग एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर के द्वारा सभी वर-वधू को सामग्री एवं चेक वितरण कर  सभी को उनके विवाह के हर्षित पलों का सहभागी बनकर उन्हें इस बंधन में बंधने एवं इस नए दंपति जीवन में प्रवेश के लिए सभी को शुभकामनाएं आशीष अर्पित की गई।

विशेष रूप सिंगारपुर जनपद सदस्य शारदा गुप्ता, कृषि मंडी उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, जरहगांव सरपंच मीना वर्मा, कडार सरपंच साधबाई सतनामी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी लबिता मिश्रा, मंजू साहू, उर्मिला निर्मलकर, संध्या शर्मा, वंदना बाढ़, पदमिनि राजपूत, सरला नेताम, तील कुवर वर्मा, प्रमिला वर्मा सभी वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट