बलौदा बाजार
मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को वितरित की सामग्री
21-Dec-2022 6:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरसींवा विकासखंड बिलाईगढ़ में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। इनमें बिलाईगढ़ की गणेशी बंजारे, पुनीराम खूंटे, शिव चौहान एवं नागेश्वर निषाद को ट्रायसायकल और भटगांव के समारू छडिय़ा, मेवा श्रीवास, मेघनाथ साहू एवं पुनीराम सिदार को ट्रायसायकल तथा फेकूराम पटेल एवं अमृतलाल पटेल को बैशाखी प्रदाय किया गया।
6 वर्ष तक के बच्चों को मिला जाति प्रमाण-पत्र
मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से 4 बच्चों में मोक्ष रत्नाकर, हंसीका रत्नाकर, बिदिस रत्नाकर, अंकिता खटकर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 6 बच्चों में दुर्गा जायसवाल, चित्रेश दास, उमंग दास, हिमांशी, लियान एवं कशिश को जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे