बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 नवंबर। ग्राम भरसेला (बड़ा) भरसेली शुक्लाभाठा पहुंच पी एम जी एस वाय मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के चलते सडक़ की दुर्दशा हो रही हैं।
इस ग्रामीण मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के माध्यम से परिवहन किए जाने के चलते सडक़ जगह-जगह से पूर्णता उखड़ चुकी हैं। वही इन वाहनों के लगातार आवागमन की वजह से उड़ रही धूल से ग्रामीण अत्यधिक हलाकान हैं। इसके बावजूद संबंधित पी एम जी एस वाय बलौदा बाजार विभाग द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाया जा रहा हंै।
गौरतलब हैं कि नगर में प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रशासन द्वारा प्रतिबंध किया गया हंै भाटापारा मार्ग से लटुवा, मोहतरा, सोनाडीह, पहुंचने के लिए भारी वाहन चालक भरसेली, भरसेला, सोनपुरी, शुक्ला भाटा के मार्ग का उपयोग करते हैं।
उक्त मार्ग का निर्माण करीब 7 से 8 पूर्व पी एम ज ेएस वाय योजना के तहत हुआ था। 12 टन से अधिक वाहनों के आवागमन इस मार्ग पर प्रतिबंधित होने के बावजूद भी कुछ संयंत्रों की ओवरलोड वाहन एवं मुरूम रेत गिट्टी आदि का परिवहन इसी मार्ग पर धड़ल्ले से किए जाने के चलते अत्यधिक जर्जर हो चुका हंै। विशेषकर ग्राम भरसेला की सडक़ पूरी तरह उखड़ चुकी हैं।
उडने वाली धूल से ग्रामीण परेशान
दिन भर भारी वाहनों के आवागमन के चलते उडऩे वाले धूल से ग्रामीण भी अत्यधिक परेशान हैं इसके अलावा कई स्थानों पर मुरूम का अवैध उत्खनन भी जारी हंै।
ग्रामीणों ने शासकीय अमले द्वारा सडक़ की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले में संज्ञान में लेकर अवैध उत्खनन के अलावा इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने व सडक़ निर्माण की मांग किया गया हंै।