बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 15 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत् नवीनीकरण कार्य हेतु बलौदाबाजार- भाटापारा जिले अंतर्गत कुल 111 सडक़े लंबाई 312.80 कि.मी के लिए 4 हजार 167 करोड़ 5 लाख रूपये राशि स्वीकृत किया गया हंै। जिसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत 18 सडक़ें, लंबाई 49.71 कि.मी., राशि 8 सौ 64 करोड़ 11 लाख रूपये, विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत 19 सडक़े, लंबाई 47.75 कि.मी. राशि 4 सौ 79 करोड़ 57 लाख रूपये, विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत 14 सडक़े, लंबाई 33.45 कि.मी. राशि 3 सौ 52 करोड़ 59 लाख रूपये, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत 23 सडक़े, लंबाई 60.31 कि.मी. राशि 9 सौ 23 करोड़ 12 लाख रूपये, विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत 11 सडक़े लंबाई 31.12 कि.मी. राशि 3 सौ 94 करोड़ 7 लाख रूपए। एवं विकासखण्ड बिलाईगढ़ अंतर्गत 26 सडक़े लंबाई 90.46 कि.मी. राशि 1 हजार 153 करोड़ 59 लाख रूपये स्वीकृत की गई हंै।