बलौदा बाजार

सिविल के 3 प्रकरणों समेत 305 प्रकरणों में 29 लाख समझौता शुल्क की वसूली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 नवंबर। रविवार को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर कुल 305 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया जिला न्यायालय परिसर बलौदा बाजार एवं व्यवहार न्यायालय भाटापारा सिमगा कसडोल बिलाईगढ़ गांव में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन पर प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश विजय कुमार एक्का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदा बाजार एवं प्रभारी सचिव अजय कुमार खाखा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदा बाजार के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय के द्वारा 211 अपराधी प्रकरणों चेक अनादरण के 11 प्रकरण विद्युत प्रकरण रेगुलर 4 के मामले में 84269 समझौता शुल्क मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण 5 मामले में 28 लाख 25 हजार रुपए समझौता शुल्क ट्रेफिक चालान 23 श्रम न्यायालय के 9 मामले वैवाहिक संबंधित 9 प्रकरण सिविल के 3 प्रकरणों समेत कुल 305 प्रकरणों में 29 लाख 09279 समझौता शुल्क वसूल किया गय।
नेशनल लोक अदालत में न्यायधीश परिवार न्यायालय बलौदा बाजार श्रीमती सुमन एक्का प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार बर्मन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भाटापारा सेख सराफ प्रभारी सचिव अजय कुमार खाखा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दूसरी मृणालिनी कातुलकर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 बलौदा बाजार कुमारी डिंपल भेडिय़ा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 बलौदा बाजार प्रशिक्षित न्यायाधीश कुमारी दीक्षा देशलहरे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 भाटापारा राजेश रोजमीन का व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 है कसडोल एस के रात्रे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सिमगा सुश्री सीमा जगदल्ला व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 बिलाईगढ़ श्रीमती नेहा उसेंडी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 भटगांव कृष्णा मुरारी शर्मा के द्वारा प्रकरणों का समझौता कराया।
नेशनल लोक अदालत हेतु सुलह करता अधिवक्ता आलोक अग्रवाल टेकराम वर्मा भागचंद केवट प्रवीण कुमार शुक्ला नरेंद्र कुमार वर्मा नारायण प्रसाद यादव नकुल प्रसाद बांधे मुंशी दास गीत लहरे लक्ष्मण प्रसाद खड़े कर पुनीत राम वर्मा अशोक कुमार डहरे श्रीमती पुष्पा गुप्ता विजय कुमार साहू मिथिलेश कुमार ओझा श्रीमती पुष्पा गुप्ता पैरालीगल वॉलेटियर्स कुमारी कुमारी हर्षा चंद्राकर कुमारी दीपा यादव श्रीमती रामेश्वरी साहू जस व अग्रवाल कुमारी दीक्षा वर्मा विधि छात्रा व न्यायालयीन कर्मचारियों का सहयोग रहा।