बलौदा बाजार

कबड्डी में महासमुंद विजेता, बिलाईगढ़ उपविजेता बना
14-Nov-2022 4:17 PM
कबड्डी में महासमुंद विजेता, बिलाईगढ़ उपविजेता बना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 नवंबर।
स्थानीय शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदा बाजार में गत दिनों बलौदा बाजार महासमुंद परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।

अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके उपाध्याय ने प्रतियोगिता की शुभारंभ किया तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया पूर्व क्रीड़ा अधिकारी डॉ राजकमल मिश्रा डॉ. सुलेखा राऊत क्रीडा अधिकारी मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदा बाजार पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।

19 महाविद्यालयों के 193 खिलाड़ी व तीन कोच रेफरी प्रतियोगिता संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदा बाजार के क्रीड़ा प्रभारी राय ने बताया कि पुरुष वर्ग में शासकीय महाविद्यालय महासमुंद विजेता तथा शासकीय महाविद्यालय बिलाईगढ़ विजेता रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके उपाध्याय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
 


अन्य पोस्ट