बलौदा बाजार

गुंजेरा किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल
14-Nov-2022 4:08 PM
गुंजेरा किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 14 नवंबर।
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति  बुंदेला में किसान सम्मान समारोह में किसान बंधुओं का सम्मान किया व राज्य सरकार की किसान-हितैषी नीतियों से उन्हें अवगत कराया।

सेवा सहकारी समिति मर्यादित-गुंजेरा में किसान सम्मान समारोह के अंतर्गत किसान भाईयों का सम्मान किया। साथ ही किसान कुटीर भवन के लोकार्पण व सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर रितेश शर्मा, देवेंद्र साहू, आरिफ बाठिया, अरमान साहू, तिलक घोष, परमेश्वर मिरी, सुभाष बघेल, नैना कुर्रे, दिपक साहू, विजय यादव, लाला कटारे, अलीम बाठिया समस्त पार्टी कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में ग्रामीण व किसान उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट