बलौदा बाजार

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह शुरू, जांच के साथ दिया जाएगा नि:शुल्क चश्मा
14-Nov-2022 3:06 PM
बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह शुरू, जांच के साथ दिया जाएगा नि:शुल्क चश्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,14 नवंबर।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह जिले में मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महिस्वर  लने दी।

उन्होंने बताया कि जिला अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम इकाई जिला बलौदाबाज़ार द्वारा बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिले के समस्त विकास खंडों में किया जाना है।जिसके तहत बच्चों का नेत्र बीमारी संबंधी संपूर्ण परीक्षण किया जाएगा तथा दृष्टि दोष वाले बच्चों को निशुल्क चश्मा का भी वितरण होगा। कार्यक्रम के संबंध में और जानकारी देते हुए जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर आर के अवस्थी ने बताया की इस बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से स्कूलों में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा जिले में ऐसे 204 स्कूल चिन्हित किए गए हैं जहां इस अवधि में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।

कार्यक्रम में नेत्र परीक्षण के अतिरिक्त आंखों की देखभाल संबंधित विभिन्न प्रकार की सावधानियां तथा परिचर्चा का भी आयोजन स्कूल में होगा। ऐसे बच्चे जिन्हें कंजेनाइटल कैटरेक्ट की शिकायत पाई जाएगी उनका निशुल्क ऑपरेशन की भी व्यवस्था स्वास्थ विभाग द्वारा की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट