बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 नवंबर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत होने तथा अधिकारियों से अच्छी पहचान होने का झांसा देकर 60 वर्षीय आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर ग्राम समृद्धि के एक युवक से 6 लाख लिए। नौकरी नहीं मिलने के पश्चात प्रार्थी द्वारा रुपए वापस मांगने पर आरोपी द्वारा रुपए देने से इंकार कर देने के पश्चात मामले की शिकायत थाना सुहेला में दर्ज कराया गया इस पर कार्यवाई करते हुए आरोपी को जेल गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अभिषेक कुमार साहू पिता लोमश कुमार साहू 29 वर्ष ग्राम सेमराडीह थाना सुहेला की पहचान वर्ष 2021 में माफिद बेग से हुई। आरोपी माफिद बैग ने प्रार्थी को अपने पिता मुस्तकीम उर्फ मिर्जा बैग के रायपुर में नौकरी करने व पिता के द्वारा प्रार्थी की नौकरी पीएचई विभाग में लगाने का झांसा देते हुए उसे 600000 वसूल लिया रुपए मिलने के बाद प्रार्थी को नौकरी नहीं मिली और जब उसने रुपए वापस करने की मांग की तो आरोपी उसे लगातार घुमाता रहा पश्चात पीडि़त ने शिकायत थाना सुहेला में दर्ज कराया
विवेचना के दौरान आरोपी को उसके अवंती विहार रायपुर आशियाना फेस-2 स्थित घर से गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिला किया गया।