बलौदा बाजार

यार्ड के ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर लूटने वाले तीन गिरफ्तार
13-Nov-2022 6:56 PM
यार्ड के ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर लूटने वाले तीन गिरफ्तार

ट्रकों के सामने शीशा व हेड लाइट को तोड़ दिया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 नवंबर। अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान के ट्रक यार्ड में खड़े ट्रक में तोडफ़ोड़ करने के पश्चात ट्रक चालक से रुपए लूटकर फरार हो जाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

पुलिस के अनुसार 10 नवंबर को प्रार्थी एवं अन्य ट्रक चालक ट्रक यार्ड रवान में सीमेंट लोड कर खाना खाने अपने घर ग्राम खैदा गये हुए थे रात्रि करीब 8.30 बजे ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर दुर्गेश वर्मा ने फोन कर उन्हें बताया कि ट्रक की यार्ड में प्रार्थी एवं अन्य लोगों की ट्रकों के सामने का शीशा व हेड लाइट को रूपेश निषाद एवं उसके अन्य साथी मिलकर डंडा से मारकर तोडफ़ोड़ कर रहे हैं सूचना पर वहां पहुंचे प्रार्थी व अन्य ट्रक चालकों ने देखा तो अजय धनराज साहू पिता रुपेश सिंह ज्वाला प्रसाद यादव अखिलेश त्रिवेदी बलराम बांधे शिव शंकर शुक्ला दुर्गेश मिश्रा घनश्याम अवधेलिया शंकर दयाल जयसवाल एवं टेकराम साहू के ट्रक का शीशा एवं दोनों हेड लाईट को तोडफ़ोड़ कर आरोपियों ने करीब 100000 की क्षति पहुंचाई है यही नहीं चालक रूपेश सिंह के पर्स में रखे उन्नीस सौ रुपए नगर डीएल आधार कार्ड पैन कार्ड एवं ट्रक की बिल्टी को छीन ले गए।

विवेचना दौरान आरोपी रुपेश उर्फ रुपेश निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने गांव के ईशर निषाद एवं ग्राम भरसेली के पुनीत राम यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने तथा वाहन क्रमांक सीजी 14एम 9172 के चालक रूपेश सिंह से पर्स में रखे 1900 रुपए आदि लूटने की बात कबूल किया इसके आधार पर रूपेश निषाद के साथ के घर से 1000 वाहन की बिल्टी एवं गंडा को जप्त किया गया अन्य आरोपियों निषाद पुनीत यादव को भी गिरफ्तार कर 12 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट