बलौदा बाजार

मरे हुए मवेशियों को रोड किनारे फेंकने से लोगों में रोष, बदबू और गंदगी से राहगीर परेशान
13-Nov-2022 6:49 PM
मरे हुए मवेशियों को रोड किनारे फेंकने से लोगों में रोष, बदबू और गंदगी से राहगीर परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 नवंबर। लवन नगर पंचायत लवन से लगे अहिल्दा रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित पुल के पास मृत मवेशियों को फेंक देने से बदबू उत्पन्न हो रही है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर नॉक व मुंह दबाकर आने जाने पर विवश हो रहे है।

सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सुबह सेहत बनाने के लिए निकले लोगों को झेलनी पड़ रही है। मार्निग वॉक में निकले लोगों को मरे हुए मवेशियों से होने वाली बदबू से काफी परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही मृत मवेशियों की वजह से अवारा कुत्तों का झुण्ड भी विचरण कर रहा है। आवारा कुत्तों के काटने का डर भी लोगों में बना हुआ है। नवम्बर माह से हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है, लवन नगर व अहिल्दा के लोग सेहत बनाने के लिए घर से निकलकर आना-जाना कर रहे है। जिन्हें आवारा कुत्तो व सड़े हुए मवेशियों के कंकाल की वजह से बदबू की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मरे हुए मवेशियों को खाने से खासकर कुत्तो को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है। इस स्थिति में यह कुत्ते लोगों के लिए खतरनाक हो जाते है। आवारा पशुओं और घरो में पाले जाने वाले मवेशियों के मृत शरीर को ठिकाने लगाने की व्यवस्था लवन नगर से कुछ दूरी पर स्थित कसडोल रोड, डोंगरा मोड के पास है।

नगर पंचायत लवन के द्वारा यहा पर आवारा मृत मवेशियों को फेंका जाता है। लेकिन यहा के कुछ लोग अपने मवेशियों को अहिल्दा रोड पुल के पास फेंक दिया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को बदबू जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मरे हुए पशु से उठने वाले दुर्गंध वातावरण को प्रदूषित करती है। मरे हुए मवेशियों के दुर्गंध से लोगों को पूल की जगह से गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है। यह बदबू हवा के साथ काफी दूर तक पहुंचती है। वही मरे हुए पशु को खाने वाले कुत्ते मांस व हड्डियों को काफी दूर तक पहुंचा देते हे। जिससे आमजनों की परेशानी बढ़ जाती है। रोड किनारे पड़े मवेशियों की वजह से लोगों को इन दिनों बदबू की समस्या से सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों ने मृत मवेशियों को रोड किनारे नहीं फेंकने की अपील लोगों से किया है।

इस संबंध में रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन का कहना है कि मृत आवारा मवेशियो के फेंकने के लिए नगर पंचायत लवन में जगह का अभाव है। पहले मृत मवेशियो को मृत मवेशियो का काम करने वाले लोग ले जाते थे, तब समस्या नहीं होती थी। अब उनके द्वारा लेजाना बंद कर दिए है, तब से यह स्थिति बन रही है।


अन्य पोस्ट