बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 नवंबर। जिला पंचायत बलौदाबाजार- भाटापारा के सभागार कक्ष में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के नवीन अशासकीय प्राधिकृतों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का आयोजन जिला सहकारी संघ बलौदाबाजार एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें विशेष रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक,सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड सुरेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा नवीन अशासकीय प्राधिकृतों सदस्यों को समिति के कार्य संचालन, अधिकार एवं कर्तव्यों सहित विभिन्न कार्य जैसे ऋण वितरण, उपभोक्ता दुकानों का संचालन, धान खरीदी इत्यादि विषयों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में संचालक सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड सुरेंद्र शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष्य में धान खरीदी, रख रखाव एवं परिवहन के संबंध में में शासन के मंशा अनुरूप कार्य करनें के निर्देश सभी सदस्यों को दिए है।
उन्होंने आगे कहा कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार समस्या होने पर संबंधित समिति के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित सहकारिता विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर तत्काल अवगत कराने कहा है। धान बेचने आए किसान को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा है। डीआरसीएस सुरेंद्र गौड़ के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के विषय मे जानकारी दी।
उक्त कार्य में सहकारिता विभाग के सभी सहकारिता विस्तार अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।