बलौदा बाजार

करंट से हाथी की मौत, 2 बंदी
10-Nov-2022 10:24 PM
करंट से हाथी की मौत, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 10 नवंबर। वन मंडल के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्रामगृह के सामने 50 मीटर दूर गिद्धपुरी मार्ग पर करंट में चिपकने से हुई हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अफसरों ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के घर से कोई भी संदिग्ध समान नहीं मिला। वहीं डीएफओ मयंक अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण  आरक्षक अजीत सिंह ध्रुव को निलंबित कर दिया है।

 विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकरीद के पास सोमवार को हुई हाथी के मौत मामले में सोमवार को ही वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम पकरीद के ही अनुकूल सांवरा को चिखली थाना सांकरा के पास उसके रिश्तेदार के यहां सुबह गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह दूसरे रोहित बरिहा को मंगलवार को कंजिया कसडोल के पास से पकड़ लिया गया। आरोपी पर वन जीव संरक्षण नियम 1972 की धारा 9.50.51.52 के तहत कार्रवाई की गई ह। दोनों आरोपियों को बलौदा बाजार कोर्ट में पेश किया गया जहां पर उन्हें जेल भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह बलौदा बाजार वन मंडल के देवपुर वन क्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्राम गृह के सामने कोई 50 मीटर दूरी गिद्धपुरी मार्ग पर करंट में चिपकने से हुई एक और हाथी की मौत के बाद घटना स्थल पहुंचे वन अफसरों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में बिजली तार व स्कूटी जब्त किया था।


अन्य पोस्ट