बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 10 नवंबर। नगर पंचायत भटगांव के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्ष छेदीलाल साहू को नियुक्त करने पर समिति के सदस्यों में खुशी देखने को मिल रहीं है।
अनुविभागीय मुख्यालय बिलाईगढ़ के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भटगांव में साहू समाज के अध्यक्ष छेदीलाल साहू को प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष )नियुक्त करने पर समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं सहित साहू समाज के लोगो में अपार हर्ष व्याप्त है। इसी तारतम्य में शाम होते ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भटगांव के नवनयुक्त अध्यक्ष छेदीलाल साहू का समिति के सदस्यों व समाज के लोगो के द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया
इस दरमियान समिति प्रबंधक राजेश आदित्य ने फूल मालाओ से नवनियुक्त अध्यक्ष छेदीलाल साहू का स्वागत किया और अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छेदीलाल साहू ने प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए आगे कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है इससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सके, तथा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत एवं संस्कृति को बचाए रखने के लिए इसे सहेजने का भी काम कर रही है।
आगे अध्यक्ष छेदीलाल साहू ने कहा- हमारे क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी की अनुसंशा से मुझे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भटगांव सोसायटी के अध्यक्ष बनाए जाने पर, मैं हमारे क्षेत्र के विधायक चन्द्रदेव राय जी, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहकारिता मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर नगर भटगांव के किसान व साहू समाज के लोग में कामताप्रसाद साहू, गुड्डा साहू, हीरा लाल साहू व राजेश आदित्य उचित धीवर स्टॉप उपस्थित रहे!