बलौदा बाजार

हल्के किस्म के धान पककर तैयार, नवंबर के पहले सप्ताह से कटाई होगी शुरू
27-Oct-2022 3:02 PM
हल्के किस्म के धान पककर तैयार, नवंबर के पहले सप्ताह से कटाई होगी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 अक्टूबर।
क्षेत्र में हल्के किस्म के धान पककर तैयार हो गया है, जिसकी कटाई का काम शुरू हो गया है जो नवंबर के पहले सप्ताह से जोरों पर शुरू होने की संभावना बन गई है ।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कसडोल ब्लॉक क्षेत्र के 230 ग्रामों में करीब 42 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में धान की खेती का अनुमान है, जिसमें हमेशा की भांति 75 प्रतिशत कृषि भूमि में खुर्रा बोनी किया गया है ।अर्थात कुल कृषि भूमि में 20 हजार हेक्टेयर में देर से पकने वाली धान की खेती तथा करीब 12 हजार हेक्टे, असिंचित कृषि भूमि में हल्के किस्म के धान की खेती का अनुमान है । जिसकी कटाई का।काम शुरू हो गया है तथा नवंबर के प्रथम अथवा दूसरे सप्ताह में जोरों से कटाई का काम शुरू हो जाएगा।

खेतों की नमी से कटाई में होगी दिक्कत
इस साल अत्यधिक बारिश के कारण खेतों की जमीन गीली होने की वजह से हार्वेस्टर से कटाई असंभव दिख रहा है ऐसे हालात दिखने लगे हैं। किसानों को खेतों में ही धान का ढेरी बनाकर रखने की मजबूरी होगी।
किसान या तो जमीन सूखने का इंतजार करेंगे अथवा थ्रेशर से मिंजाई संभावित होगी। कुल मिलाकर किसानों के लिए धान को घर लाने में परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके साथ साथ गरहुन फसल की कटाई शुरू हो जाएगी । जिसमें भी गीली जमीन के कारण वही परेशानी होने वाली है ।

हल्के किस्म के धान की खेती कमोवेश सभी इलाके में कमोवेश हुई है, किंतु सर्वाधिक सोनाखान 18 टोला अर्जुन महाराजी के 10 गांव राजा देवरी पूर्वी क्षेत्र के बिलारी छाता कुर्माझर नगेड़ी नगेड़ा नगरदा कुशभांठा सोनपुर बरपानी आदि पंचायतों के ग्रामों में खेती हुई है।

इसी तरह अभ्यारण्य जंगल क्षेत्र के 10 वन ग्रामों पठारी इलाके के टेमरी बगार बोरसी परसदा नदनीया ठाकुरडिया पैरागुड़ा पुतपुरा पिपरछेड़ी मुढीपार अर्जुन खुडमुड़ी आदि ग्रामों में हल्के किस्म के धान फसल की कटाई शुरू हो गई है ।
 


अन्य पोस्ट