बलौदा बाजार
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अगस्त। मुख्यालय के अलावा थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में बढ़ते वारदातों के चलते नगर वासियों द्वारा वर्षों से ग्रामीण थाना प्रारंभ किए जाने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद इस दिशा में पहल नहीं हो पा रही है वर्तमान में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रमुख सीमेंट संयंत्र स्थित है।
इसके अलावा कुछ संवेदनशील व अति संवेदनशील ग्राम भी हैं जहां अक्सर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती रहती है। ऐसे में विभिन्न कार्यों में तैनात पुलिस अमले को अपराधों के विवेचना के दौरान स्टाफ की कमी से जूझना पड़ता है वही लगातार चोरी की वारदातों भी बढ़ रही है।
विदित हो बलौदा बाजार जिला निर्माण के पश्चात मुख्यालय की जनसंख्या में इजाफा हुआ है इसके अलावा सीमेंट संयंत्रों व अन्य उद्योगों के स्थापना के चलते अन्य प्रांतों से आने वाले कर्मचारियों व श्रमिकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है वर्तमान में सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में पदस्थ स्टॉप पर करीब 77 ग्रामों की जिम्मेदारी है कोतवाली अंतर्गत करही बाजार चौकी भी शामिल है जो जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इन परिस्थितियों में 77 ग्रामों के अपराधों पर अंकुश लगाना सिटी कोतवाली अमले के लिए चुनौती साबित हो रहा है वही सिटी कोतवाली में पदस्थ अधिकांश पुलिसकर्मियों को वीआईपी ड्यूटी मेला मड़ाई के साथ विभिन्न धार्मिक सामाजिक आयोजन के अलावा आबकारी एवं माइनिंग से संबंधित कार्रवाई भी करना पड़ता है जबकि सडक़ दुर्घटना की बढ़ती संख्या के अलावा अन्य आकस्मिकता की स्थिति में भी कोतवाली में पदस्थ आमला व्यस्त रहता है.
रक्षित केंद्र से अतिरिक्त बुलाना पड़ता है
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंबुजा न्यू विस्टा न्यूवोको सीमेंट संयंत्र भी स्थित है अक्सर यहां प्रबंधन ग्रामीणों श्रमिकों के मध्य तनातनी की स्थिति निर्मित होती है इन परिस्थितियों में कोतवाली के स्टाफ के अलावा रक्षित केंद्र से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ता है इन प्रक्रिया के दौरान कभी कभार ऐसे संवेदनशील क्षेत्र क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है उक्त परिस्थितियों के चलते सिटी कोतवाली के अलावा अब ग्रामीण थाना की स्थापना भी आवश्यक प्रतीत होता है।