बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नामक हिन्दू युवक आतंकी संगठन दावत ए इस्लामी से जुड़े दो मुस्लिम युवकों द्वारा बड़ी बेरहमी से निर्दयता पूर्वक धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में देशभर में रैली निकालकर आतंकवाद और जिहादी मानसिकता का पुतला दहन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जिसके माध्यम से विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने मांग करते हुए कहा की हिन्दू की योजनाबद्ध तरीके से जिहादी मानसिकता एवं दावत ए इस्लामी जैसे आतंकी संगठन से जुड़े मुस्लिम युवकों ने मामूली बात पर दुकान में घुसकर धारदार हथियार से निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है और आतंकियों द्वारा उक्त घटना की वीडियो भी बनाकर पोस्ट की गई, जिससे हिन्दुओं में डर व्याप्त हो साथ ही देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का भी सिर तन से अलग करने की धमकी दी गई जो देश की सम्प्रभुता एकता एवं अखंडता के लिए खतरा है तथा देश के संविधान का अपमान भी है।
ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल फांसी दी जाए एवं कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजे के साथ सुरक्षा मुहैया कराई जाए। साथ ही सम्पूर्ण देश में चलाये जा रहे इस्लामिक जिहाद और इस्लामिक आतंकवाद फैलाने वाले सभी इस्लामिक संगठनों, संस्थानों, मस्जिद मदरसों को विशेष अभियान चला कर बंद किया जाए जिससे की देश में शांति व्यवस्था स्थापित हो सके।
क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा ने कांग्रेस शाषित राज्यों में खऱाब कानून व्यवस्था एवं इस्लामिक कटटरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की।
प्रदर्शनकारियों में बजरंगदल जिला संयोजक रवि वर्मा की अगुवाई में टेशूलाल धुरंधर, विहिप विभाग समरसता प्रमुख सुशील भूषणीया, जिलामंत्री राजेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, धर्माचार्य पंकज शुक्ल, सेवा प्रमुख पुलक विश्वास, सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख खिलावन पटेल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, पुरुषोत्तम सोनी, अमन तिवारी, हेमंत टिकरिहा, राहुल सोनी, शुलभ द्विवेदी, शैलेन्द्र पवार, लक्की वर्मा, हरिशंकर पांडेय, पितांबर निर्मलकर, अमन टंडन एवं सैकड़ों की संख्या में बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, लवन, रामपुर, डमरू, पौंसरी से आए विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।