बलौदा बाजार
पीईटी में 447 एवं पीपीएचटी में 950 छात्रों ने दी परीक्षा
23-May-2022 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 मई। व्यापमं द्वारा आयोजित प्री पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा रविवार को अलग अलग पालियों में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्री पीईटी में कुल 709 छात्रों ने पंजीयन कराया था जिसमें 447 छात्र उपस्थित रहे। इस तरह 63.04 प्रतिशत उपस्थित के साथ परीक्षा संपन्न हुआ। इसके लिए 3 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाएं गये थे।
उसी तरह प्री पीपीएचटी में कुल 1356 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था जिसमें 950 छात्र उपस्थित रहे। इस तरह 70.05 उपस्थिति के साथ दोनों परीक्षा शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसके लिए जिला मुख्यालय में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे