बलौदा बाजार
रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त
23-Feb-2022 4:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 फरवरी । रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के सभी थाना चौकी को अवैध रेत उत्खनन के कड़े निर्देश दिए थे। जिस पर करही बाजार चौकी प्रभारी हितेश चंदेल के नेतृत्व में 22 फरवरी को मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम लालपुर शिवनाथ नदी से रेत अवैध उत्खनन कार्य हो रहा है, इस सूचना पर जा ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 22 एच 1126, सीजी 04 एल यू 4109 सीजी 04 एन जे 9865 और सीजी 04 एन बी 8258 से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते मिलने पर जब तक आर खनिज विभाग बलौदाबाजार को सौंपा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे