बलौदा बाजार

मोदी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार छीन रही-माहेश्वरी
17-Nov-2021 5:45 PM
मोदी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार छीन रही-माहेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 नवंबर।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं सुनील माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा महंगाई जैसी असफलताओं को छुपाने के लिए धर्म का सहारा लेती है और जनता के बीच सांप्रदायिक सदभाव को खत्म करके सत्ता के लिए देश में अराजकता और डर का माहौल बनाती है। देश की जनता समझ चुकी है। मोदी सरकार की उल्टी गिनती चालू हो गई है।

सुनील माहेश्वरी ने विधानसभा के ग्राम अमलीडीह मिर्गी एवं नवागांव में कहा कि देश को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने की वादा करने वाली मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष जनता से दो करोड़ रोजगार छीन रही है।

माहेश्वरी ने भूपेश बघेल सरकार के द्वारा चलाई जा रही नवीन योजना राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में भी विस्तार से बताया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमन मंडावी ने कहा कि सात साल से देश बदहाली की स्थिति में है। गैस का दाम कई गुना बढ़ गए हैं आम जनता को मोदी सरकार धोखा दे रही है।

केतुमान साहू ने कहा कि नोटबंदी के मोदी सरकार के निर्णय को जनता आज तक भुगत रही है। यह सरकार कांग्रेस के समय में बनाई गई सरकारी संपत्ति को बेच रही है।
जिला कांग्रेस सचिव गुलशन बिजौरा, सचिव चीनू वर्मा, सचिव जिला कांग्रेस आबिद खान, नारायण धु्रव सचिव, जिला कांग्रेस खिलावन साहू, टिपेन्द्र देवदास, सरपंच हेमंत वर्मा, सरपंच पिलाराम सेन, शनि घोसले, मिथलेश धु्रव, सऊद खान, कमलेश वर्मा, सेवक वर्मा, गैंद वर्मा, परदेशी धु्रव, प्रेम निषाद, पुराण निषाद, राजू वर्मा, संतोष घोषले, विनोद सोनवानी, परमेश्वर लखन देवदास, मंतराम निषाद, नोकेश साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट