बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 नवंबर। बलौदाबाजार नगर सहित अंचल में विगत सप्ताह भर से बादल छाए रहने के बाद शुक्रवार को कुछ बूंदाबांदी और शनिवार को दिनभर हल्की बारिश होने से क्षेत्र के किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर तेज बारिश होती है, तो खुले में रखे धान भीग जाएंगे और उसमें कालापन हो जाएगा।
क्षेत्र में धान की फसल पक कर तैयार हो जाने पर अंचल के किसान दीपावली के बाद अपनी-अपनी सुविधा अनुसार हार्वेस्टर तो कोई हाथों से या अन्य साधनों से फसल कटाई शुरू कर दिए हैं। जहां कुछ किसानों की फसल खेत खलिहानों से घर तक पहुंच गई है वहीं अधिकांश किसानों का धान खेतों में कटे या बिना कटे पड़ा हुआ है। ऐसे में बेमौसम बारिश का होना किसानों के लिए काफी नुकसान वाला है।
इस संबंध में कसडोल के अलावा ग्राम पंचायत छरछेद, छांछी, पीसीद, कोट, आमखोहा, खर्री, बिलारी, असनींद, कोसमसरा, सेमरिया, बगार, बोरसी, सेल, साबर देवरिकल, सिनोधा, मुडिय़ाडीह, मोहतरा, गोरधा सहित विभिन्ना गांवों के किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवा से फसल पहले से ही गिर गई है वहीं फसलों में माहो का भारी प्रकोप के कारण काफी कम फसल हुई है।
क्षेत्र में धान की फसल पक कर तैयार हो जाने पर अंचल के किसान दीपावली के बाद अपनी-अपनी सुविधा अनुसार हार्वेस्टर तो कोई हाथों से या अन्य साधनों से फसल कटाई शुरू कर दिए हैं। जहां कुछ किसानों की फसल खेत खलिहानों से घर तक पहुंच गई है। वहीं अधिकांश किसानों का धान खेतों में कटे या बिना कटे पड़ा हुआ है। ऐसे में बेमौसम बारिश का होना किसानों के लिए काफी नुकसान वाला है।
इस संबंध में कसडोल के अलावा ग्राम पंचायत छरछेद, छांछी, पीसीद, कोट, आमखोहा, खर्री, बिलारी, असनींद, कोसमसरा, सेमरिया, बगार, बोरसी, सेल, साबर देवरिकल, सिनोधा, मुडिय़ाडीह, मोहतरा, गोरधा सहित विभिन्न गांवों के किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवा से फसल पहले से ही गिर गई है वहीं फसलों में माहो का भारी प्रकोप के कारण काफी कम फसल हुई है।