बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 नवंबर। राम लीला मैदान मे राउत नाच महोत्सव समिति द्वारा राउत नाच का आयोजन किया गया। आयोजन का यह 29 वां वर्ष था। इस महोत्सव में अंचल के 10 नर्तक दलों व 3 अखाड़ा दल ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा व अध्यक्षता परमेश्वर यदु के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिये गौरव का विषय है, जो राउत नाच समिति के द्वारा 29 वां वर्ष का आयोजन किया गया है, जिसके लिये आयोजक समिति को बधाई देता हूं इसी कड़ी में परमेश्वर यदु ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हैं।
आयोजन समिति के प्रमुख रमेश यदु को लोक कला संस्कृति के प्रति समर्पित भाव के लिए उनकी सराहना की। ग्राम लालपुर के यादव नर्तक दल को प्रथम सम्मान प्रदान किया गया। वहीं राउत नाचा के द्वितीय पुरस्कार ग्राम लटुवा व ग्राम तुरमा के यादव नर्तक दल को दिया गया। मानिकचौरी के नर्तक दल को तृतीय पुस्कार प्रदान किया गया तथा ग्राम सिनोधा, बोरसी, रामसागर पारा टिकुलिया व अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वही अखाड़ा दल ग्राम टिकुलिया के जय बाबा अखाड़ा दल को भी सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमुख आकर्षण लड़कियों के द्वारा लाठी चालन व करतब था। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में दुर्गेश यदु आचार्य, बोसू यदु, नंदू यदु रहे वहीं मंच का संचालन पुहुपराम यदु व अधिवक्ता सुरेश यदु के द्वारा किया गया।
आभार प्रकट आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश यदु पूर्व मंडी उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया। प्रमुख रूप से नरेंद्र शर्मा पूर्व विधायक, बलदेव भारती वरिष्ठ साहित्यकार, अधिवक्ता सुकृत साहू, जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु, दुर्गेश यदु, अधिवक्ता नरेंद्र यदु, नंदू यदु, सलीम खान, सुनील गुप्ता, नानू सोनी, संतोष सोनी, महेश उपाध्यक्ष, भेला वर्मा, कैलाश यदु, अजय यदु, मदन ठाकुर, जोहन यदु, संतोष यदु, मधुसूदन यादव, कृष्णा यादव, लखन यादव, संतोष, नेतराम यादव व राजू यादव आदि उपस्थित थे।