बलौदा बाजार

रावत नाचा महोत्सव
13-Nov-2021 6:30 PM
रावत नाचा महोत्सव

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 नवंबर।
भाटापारा नगर में रात्रि कालिन भव्य रावत नाचा का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए। अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नरेन्द्र शर्मा, व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु उपस्थित रहे।

अतिथियों के आगमन पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।  श्री वर्मा ने कहा कि रावत नाचा व सुवा नृत्य हमारे छग को एक अलग पहचान दिलाती है। यह हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रतिक है। उक्त संस्कृति को बनाये रखने में हमारे यादव भाईयों का महत्वपूर्ण योगदान है।

हमारी इस छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाये रखने हेतु प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिएं। श्री वर्मा के द्वारा भाटापारा वासियों व यादव भाईयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता,भोला वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ, सुकृत साहू अधिवक्ता, कैलाश यदू अधिवक्ता, सुरेश यदू अधिवक्ता, राजू यादव, नानू सोनी पूर्व पार्षद, बीएस भारती, पुहुपराम यदू, भरत वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी, लखन यदू व आस पास के ग्रामीणजन व भाटापारा नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट