बलौदा बाजार
38 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त ,चालक फरार
15-Sep-2021 6:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 सितंबर। कल पलारी पुलिस ने 38 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त किया है । ट्रक चालक फरार है।
14 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 0974 में मवेशी भरकर लवन रोड होते हुए खरतोरा तरफ परिवहन करते ले जा रहा है। जिस पर निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 0974 का चालक ट्रक को तेज गति से चलाकर ट्रक ग्राम खरतोरा के नहर पुलिया गड्ढे में फंसाकर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को छोडक़र वाहन चालक भाग गया।
ट्रक को चेक करने पर 38 मवेशियों को बिना चारा-पानी के ठसाठस भरे मिले ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी0974 को जब्त कर आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध जुर्म पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में ट्रक चालक फरार है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे