बलौदा बाजार

सुनील बने प्रदेश युवा प्रकोष्ठ महामंत्री
10-Sep-2021 5:28 PM
सुनील बने प्रदेश युवा प्रकोष्ठ महामंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 10 सितंबर। कसडोल विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू को साहू को युवा प्रकोष्ठ साहू समाज का प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर खुशी जाहिर कर बधाई दी गई है।     

छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ तैलिक महा सभा एवं छत्तीसगढ़ तैलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू के सहमति से साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने किया। अपने कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सुनील साहू अमेरा (पलारी) की प्रदेश साहू समाज युवा प्रकोष्ठ महामंत्री का दायित्व दी गई।

सुनील साहू शुरू से समाज के विभिन्न (साहू समाज छात्रावास समिति में अध्यक्ष ,रोहासी परिछेत्र में सह सचिव, अंकेक्षक, सलाहकार ) जैसे पदों में रहकर समाज सेवा की एवं अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ निभाई है एवं विभिन्न रचनात्मक, सम्मान समारोह कार्यक्रम कराये है ।

इनकी नियुक्ति होने पर संसदीय सचिव विधायक कसडोल शकुन्तला साहू ने बधाई दी। साथ ही युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, रोहासी परिछेत्र अध्यक्ष सीता राम साहू, लेखराम, दीनदयाल, जीवन साहू, देवेंद्र साहू, प्रवेश साहू, अमृत ,भारत, नंदेश्वर, विमल, भूपेंद्र, हेतराम भगवती साहू, जीवन साहू, धनसाय, मुकेश साहू, राजेन्द्र, गणेश राम साहू, अर्जुन साहू, संतकुमार ,गोविंद शंकर साहू ,जीवराखन ,उमाशंकर, टेकराम साहू, पुरुषोत्तम, चंदन, दिनेश साहू ,डोमार साहू ,दिलीप साहू कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू जिला जभापति गोरेलाल साहू हेमलाल साहू पूर्व पार्षद सहित समाज के सभी लोगों ने हर्ष प्रकट किए हैं।


अन्य पोस्ट