बलौदा बाजार

करंट से युवक की मौत
09-Sep-2021 5:18 PM
करंट से युवक की मौत

कसडोल, 9 सितंबर। गबौद में विद्युत तार की चपेट में आने से युवक के जलकर मौत होने का मामला सामने आया है।पुलिस के अनुसार गबौद शासकीय स्कूल की छत में मृतक चढ़ा था, जो धोखे से खुले तार की चपेट में आ गया, जिससे जलने से तुरन्त मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की नजर मृतक के धूं-धूं जलने पर पड़ी। चूंकि करंट से मौत होने पर लोगों को बीच-बचाव का मौका ही नहीं मिला।
ग्रामीणों का अंदेशा है कि मृतक नजदीक के ग्राम सोनार देवरी का युगल किशोर 24 से 25 वर्ष का बताया गया है। घटना की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस पहुंची और विवेचना में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट