बलौदा बाजार
.jpg)
सीबीएसई ने नौवीं से बारहवीं तक का सिलेबस 30 फीसदी कर दिया कम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 सितंबर। बलौदाबाजार कोरोना संक्रमण कम होते ही शिक्षा स्तर दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में पहली से पांचवी तथा आठवीं व 12वीं की क्लास लगाई जा रही थी मगर आज से छठवीं, सातवीं, आठवीं नौवीं 11वीं की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएगी। 98 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
डीईओ सीएस धु्रव का कहना है कि कोरोना की तीसरी महामारी की संभावनाएं को देखते हुए स्कूल स्टाफ व अभिभावक भी ज्यादा रिस्क नहीं ले रहे हैं। 50 प्रतिशत अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। ऐसे में किसी भी कक्षाओं में 50 प्रतिशत उपस्थिति की बाध्यता नहीं रखी गई है, जो भी बच्चे स्कूल आना चाहते हैं वह आ सकते हैं मगर इसके लिए पालकों की अनुमति आवश्यक है।
रिसेस होगी मगर दूसरे सेक्शन में जाना बंद
बच्चे एक-दूसरे से ज्यादा ना मिले पाए, इसलिए सभी स्कूलों में रिसेस तो होगी मगर एक दूसरे के सेक्शन में जाना बंद रहेगा। ऐसे में सुबह 7:30 से से 11:30 तथा 11:30 से 4:30 तक सिर्फ अपने क्लास रुम में ही बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते रहेंगे। बच्चों को स्कूल में ही मिड डे मील मिलता रहेगा। बच्चों को पानी घर से ले जाने के लिए बोतल का प्रयोग करना पड़ेगा। यह बोतल भी एक से दूसरे बच्चे को प्रयोग नहीं करने दी जाएगी।
सिलेबस में 25 से 30 फीसदी कटौती की जाएगी
समय से पाठ्यक्रम पूरा हो, इसके लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सिलेबस में 25 से 30 फीसदी तक ही कटौती की जाएगी। अगले कुछ दिनों में इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया जा सकता है। अभी स्कूल में हर महीने एसेसमेंट टेस्ट कराए जाएंगे। वही सीबीएसई स्कूल में कक्षा 9वी से बारहवीं तक के छात्र के लिए अच्छी खबर। सीबीएसई कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सिलेबस को 30 फ़ीसदी कम कर दिया है।
अंबुजा सीबीएसई के प्राचार्य संजय कुमार पांडे ने बताया कि सीबीएसई ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं के लिए 30 प्रतिशत सिलेबस को काम किया है।
शासकीय स्कूल में नौवीं ग्यारहवीं सातवीं छठवीं में 75920 बच्चे-नौवी में 19949 विद्यार्थी। 11वीं में 18323 विद्यार्थी। सातवीं में 15511 विद्यार्थी। छठवीं में 22137 विद्यार्थी।
सभी स्कूलों में बच्चों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लागू की गई है। जो भी बच्चे स्कूल पहुंचेंगे उन सभी की मुख्य गेट पर कर्मचारी थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान जांचेगे। सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि सर्दी, खांसी जैसे लक्षण होने या 98. 6 डिग्री तापमान के ऊपर किसी का भी तापमान मिलता है, तो उसे स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
गाइडलाइन का पालन कराने टीमें करेगी दौरा
डीईओ सीएस धु्रव बताया कि सभी कक्षाएं शुरू हो गई है पालक की अनुमति से बच्चे स्कूल आ सकते हैं। स्कूल के संचालन को लेकर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन का पालन किया जा रहे हैं या नहीं, इसके लिए जांच टीम बनाई गई है, जो सभी स्कूलों का निरीक्षण करेगी।