बलौदा बाजार
धम्म देशना पर्व मनाया गया
31-Jul-2021 7:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 जुलाई। स्थानीय गुरूनानक वार्ड पंचशील नगर में धम्म देशना पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध व डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष लोगों को विभिन्न जानकारी दी गई व फल वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रोशन नारनवरे, अशोक डोंगरे, सुभाष उके, सुरेश मेश्राम, गौतम गजभिये, दिलिप नंदागौली, प्रमोद ऋषि, एवक उके, प्रमोद भारद्वाज, दिलिप भारद्वाज, संजय वैद्य, शुभम डोंगरे, राहुल मेश्राम, नवीन डोंगरे, हर्ष गजभिये, जितेन्द्र खोब्रागढ़े, बिन्दु बंसोड, कल्पना वैदे एवं कविता खुशी सहित अन्य सामाजिक बंधु शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


