बलौदा बाजार
जिला ओलंपिक खेल में खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
31-Jul-2021 6:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 जुलाई। जिला ओलिंपिक संघ के द्वारा संचालित चीयर फॉर इंडिया के तहत विभिन्न खेलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हंै, जिसमेें कराते, एथलेटिक्स, कुराश, ताईक्वांडो, वेटलिफ्टिंग एवं नेटबाल के खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। साथ ही साथ खेल संघ के पदाधिकारी भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें जिला ओलिंपिक संघ के सचिव ह्र्दानंद साहू, अनुपम अग्रवाल जनपद सदस्य, इंद्रजीत पाध्ये, प्राचार्य ए बी पी एस, बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजकुमार मल, कुराश एसोसिएशन के सचिव आदित्य सिंह, कराते संघ के सचिव अजय यादव, व्यायाम शिक्षक आलोक गुप्ता, शरद पंसारी, गोपी देवांगन, हरबंश निषाद, वर्षा मिरी, राहुल रजक एवं शिव धु्रव आदि शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


