बालोद
अक्षय तृतीय पर गुड़े गुडियों का विवाह कराते बच्चे
16-May-2021 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 मई। लौह नगरी दल्लीराजहरा में लाकडाउन का पालन करते हुए अक्षय तृतीया एवं अक्ति का त्यौहार मनाया गया।
घरों के आंगन में मड़वा गड़ाकर मंडप को सजाकर गुड़े गुडियों को दुल्हे व दुल्हन का रुप देकर पूरे रसमो रिवाज के साथ विवाह करवाया गया। बच्चों नें मास्क पहनकर बहुंत ही आनंद उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे