बालोद
महिला पर जानलेवा हमला, भर्ती, आरोपी फरार
15-May-2021 5:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 15 मई। राजहरा के समीप विकासखंड डौंडी के महामाया थाना क्षेत्र में एक महिला पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से सिर पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया, घायल महिला को उपचार हेतु रायपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, महामया पुलिस नें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 का मामला कायम कर विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के अनुंसार महामाया निवासी उमा बाई मंडावी उम्र 35 वर्ष जो अपनी बाड़ी के पीछे पानी भरनें गई थी किंतु कुछ देर तक वापस नहीं आता देख महिला के पति संतराम मंडावी बाड़ी तरफ गया। वहां उसने देखा की उसकी पत्नी गिरी पड़ी है, पास जाकर उसनें देखा कि उसके सिर के पीछे हिस्से से खून निकल रहा था।
पति नें अपनी पत्नी को गंभीर हालत में राजहरा के शहीद अस्पताल लाया गया, किन्तु महिला की हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे