बालोद
व्रत रख वट सावित्री पूजा
28-May-2025 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 मई। सोमवार ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
वट वृक्ष के नीचे महिलाओं ने कथा सुनी व आरती पश्चात प्रसाद वितरित किए।
बीएसपी सेंट्रल टाउनशिप, स्ट्रीट नं.10, वार्ड नं.22 कला मंच के समीप स्थित वट वृक्ष (बरगद) की वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर मौसमी फल,फूल,भीगे चने, मिष्ठान, सोहाग व श्रृंगार सामग्री अर्पितकर, सती सावित्री व सत्यवान की पौराणिक कथा श्रवण किए तथा वट वृक्ष के 108 फेरे (परिक्रमा) लगाए व कच्चा धागा लपेटे।
वृक्ष की भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर फेरे लगाए व अपने परिवार सहित सभी के परिवार में सुख,शांति व समृद्धि हो इस मंगलकामना के साथ उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


