बालोद
विवेकानंद जयंती मनाई
16-Jan-2023 3:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 16 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयंती पर बंग समाज द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनकी जयंती मनाई गई एवं समाज के सदस्यों द्वारा उनकी सोच और सुविचारों को व्यक्त किया गया। इस दौरान समाज के मुखिया गगन पंड्या, गौतम बेरा, सपन चक्रवर्ती, मदन मयती, सीएस मंडल, एचसी सरकार., बापी मयती, पिंटू चक्रवर्ती, बापी आईच एवं महिला मण्डल अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, रीना पंड्या, लक्ष्मी सिन्हा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे