बालोद
गुड फ्राइडे पर गिरिजाघरों में विशेष आराधना
16-Apr-2022 5:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 16 अप्रैल। गुड फ्राइडे पर गिरिजाघरों में विशेष आराधना हुई। मुख्य वक्ता ब्रदर बीजू मैथ्यू ने प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर से जो सात वाणी कही थी, उसका संदेश कलीसिया को सुनाई।
उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह को हमारे पापों के कारण क्रूस पर चढ़ाया गया उनके इस बलिदान के कारण हमें पापों से छुटकारा मिला और हमें छुटकारा प्राप्त हुआ। गुड फ्राइडे की आराधना में रेवरेंट बी कुमार,उपाध्यक्ष अनीश दास, सचिव एडवर्ड एस्टिफन,सहसचिव विवेक मसीह,कोषाध्यक्ष भूषण कदम,उपकोषाध्यक्ष चिन्ना डेनियल, पंचायत मेम्बर नितिन राम,मनोहर कुमार, जैन राजेश, अरुण कुमार दास, अरविंद दास, नीरज लाल,अतुल कालेस, शीतल लाल,प्रभुदास, राकेश जॉन, श्रेया आदि चर्च में उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे