बालोद
राष्ट्रव्यापी दो दिनी हड़ताल में बीमाकर्मी हुए शामिल
29-Mar-2022 5:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 मार्च। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा दल्लीराजहरा के सभी वर्ग के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए। वहीं बीमा कर्मियों के हड़ताल का सभी ट्रेड यूनियनों का समर्थन प्राप्त हुआ।
हड़ताल में चन्द्र बहादुर वर्मा, रवि बैलोदिया, अनिल रामटेक ने संबोधित किया। इस दौरान डीआर सोरी, सवेश बारले, एम राजपूत, पंचराम ठाकुर, जीके सोनी, बाबूलाल पराते, एस मानवरकर, एस राजकुमार, अजय पटेल, महावीर चुरेन्द्र, मदन सिन्हा, अंजनी हजारी, मनोज खेर, पी महेश, राम अवतार डहरे, आशाराम कोराम, राजेंद्र तुकाने, विक्रांत तुरकर, अमित सुशांत, के मुरलीकोला राव, सीमोन डेविड, सेन गुप्ता, अनिल रोमा उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे