बालोद

हर्षा के हत्यारों को फांसी देने विहिप व बजरंग दल ने किया पैदल मार्च
25-Feb-2022 3:11 PM
हर्षा के हत्यारों को फांसी देने विहिप व बजरंग दल ने किया पैदल मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 फरवरी ।
विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला के दिशा निर्देश पर बालोद शहर के जय स्तम्भ व घड़ी चौक में कर्नाटक के शिमोगा में इस्लामिक जेहादियों के द्वारा बजरंग दल के सदस्य हर्षा की बेरहमी से हत्या करने के विरोध में पैदल मार्च किया गया व हत्यारो को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया।

बालोद जिला के अंदर दल्लीराजहरा, बालोद, गुंडरदेही, सिकोसा, अर्जुन्दा में विहिप व बजरंग दल सहित मातृशक्ति की बहनों ने इस हत्या की कड़ी निंदा की व कड़ी कार्रवाई की मांग की। घड़ी चौक में धर्महीत के लिए प्राणों की आहुति देने वाले हर्षा को हिंदू संगठन की ओर से दिये जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया। अंत में इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री  के नाम एक ज्ञापन सौपा गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री महेंद्र सोनवानी, बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन, प्रवीण सोनकर मिथलेश साहू, छोटू ठाकुर, देवा लक्की निर्मलकर, विक्की गोलानी, आशु कौशिक, जीत यादव, ओजांश, योगू ठाकुर, हर्ष, अमित केलवानी, हिमांशु लालवानी, विक्की, चिंकू, प्रदीप मीनपाल तुषार, ढीमर, रोशन ढीमर ने  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
 


अन्य पोस्ट