बालोद
पेड़ों को तोड़ती हुई भैंसबोड़ रास्ते में घुसी ट्रक, चालक गंभीर
08-Feb-2022 3:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 8 फरवरी। तेज रफ्तार ट्रेलर हुई दुर्घटना का शिकार वाहन की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, किनारे खड़े पेड़ों को बीच से तोड़ती हुई भैंसबोड़ रास्ते में जा घुसी। सोमवार की सुबह ही इस मोड़ से कुछ दूरी पर ही नील गाय की मौत हुई थी और कल रात 10 बजे ही ये बड़ी दुर्घटना फिर से घट गई। दिन बा दिन जहां ट्रैफिक का दबाव बड़ता ही जा रहा हैं, वहीं आये दिन दुर्घटनाएं भी बड़ती जा रही है। दल्ली से माल भरकर रायपुर जाने वाली सारड़ा कम्पनी की ट्रेलर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है, वाहन चालक को रायपुर एम्स में भर्ती कर दिया गया है। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे